Amit bhadaana biography | Amit bhadana sucess story

amit bhadana biography in hindi अमित भड़ाना की कहानी

amit bhadana biography in hindi अमित भड़ाना की कहानी Amit bhadana sucess story :-

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका ..... आज मै आपको एक ऐसी यूटूबर की कहानी बताने जा रहा हु जिसे “मास्टर भी यु कह्दे इसे ना पढ़ाना नाम है जिसका अमित भड़ाना” जी है ये कहानी है अमित भड़ाना के उस सफर की जो शुरू होती है एक गाँव के एक साधारण से गुज्जर लड़के से और फिर उसी पंहुचा देती है यूट्यूब के सबसे बड़े स्टार तक दोस्तों आज जो अमित भड़ाना भारत के लाखो दिलो की धड़कन बन चूका है उसकी संघर्ष की कहानी बहुत ही ज्यादा प्रेरणादायक है की आपको पढ़ने के बाद इतना जोस,जूनून और जज्बा मिलेगा की आप अपने जिंदगी में किसी भी बड़े से बड़े काम से डर जाने की बजाय उसी और भी ज्यादा जोस से करोगे दोस्तों अमित भड़ाना की संघर्ष की कहानी पढ़कर आपको इतना जोस मिलेगा की आप अपने जिंदगी में कुछ भी कर सकते हो |
दोस्तों हर माँ बाप की की तरह अमित भड़ाना के माँ बाप का भी ये ही सपना था की उनका बेटा भी पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी हासील करे लेकिन अमित के दीमाक में तो कुछ और ही चल रहा था अमित का दिल कुछ और ही कहता था उनका मानना था की उन्हें भेड़ बकरियों की तरह जो तुने सब लोग कर रहे है वो नहीं करना है मुझे कुछ हट के करना है कुछ अलग करना है अमित भड़ाना को स्कूल के दिनों से ही मजाकिया लोग पसंद थे | उन्हें बचपन से ही कॉमेडी वीडियो बनाने का बहुत शौक था |अमित भड़ाना ने कुछ वीडियोस को दुब करके अपने फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया जिनको लोगो ने बहुत पसंद किया व उनके काम को बहुत सराहा लेकिन धीरे धीरे समय बीतता गया बीतता गया और वो दिन भी आ गया जब उनकी लौ की पढाई पूरी हो गई अब जिंदगी ने अमित को उस मोड़ पर लेकर खड़ा कर दिया था जहाँ से दो रास्ते गुजरते थे पहला रास्ता या तो वे अपने माँ बाप , घर परिवार और समाज की सुनते और उस रास्तें पर निकल जाते जो की जिंदगी में उन्हें एक सफल वकील बनता जबकि दूसरा रास्ता सीधे उनके दिल से निकलता था और यूट्यब की बुलंदियों तक पहुँचता था |
अब अमित के सामने वो वक्त था जब उन्हें अपने जिंदगी का सबसे बड़ा फ़ैसला लेना था की करे तो क्या करे मेरे लिए कौन सा रास्ता सही रहेगा और इस चीज को लेकर वो हमेशा चिंता में रहता था वो बहुत ही डिप्रेशन में रहता था वो रोज ये सोचते था की आज तुने फैसला कर ही लेना है की इस रास्तें पे चलना है या उस रास्तें पे लेकिन श्याम होते होते दिन ढलने तक वो किसी भी रास्तें तक नहीं पहुँच पाते थे ऐसी ही दिन बीतते गए बीतते गए और डिप्रेशन में जाते गए लेकिन कोई फैसला ले ही नहीं पा रहे थे फिर एक दिन उन्होंने अपने इस समस्या के बारे में अपने एक दोस्त को बताया और फिर वो कहते है ना की कभी कभी तलवार जो काम नहीं करती वो कुछ लोगो के शब्द कर जाते है ठीक यही हुआ कुछ अमित भड़ाना के साथ भी उस दिन उनके दोस्त ने उन्हें एक »छोटी सी कहानी सुनाई« {{ एक गधा हुआ करता था लेकिन वो गधा बहुत ही समज़दार और दीमाक से बहुत यही तेज़ था उस गधे को बहुत जोर से भूख लगी हुई थी क्योकि बहुत दिन से उसी खाना नहीं मिला था और वो एक ऐसी जगहा पर खड़ा था जहा से दो रास्तें गुजरते थे और उसी साफ साफ दिख रहा था की अगर एक रस्ते वो जाएगा तो थोडी ही दूर पर उसी चने का एक हरा भरा खेत मिल जाएगा और अगर वो दूसरे रस्ते से जाएगा तो उसी मटर का एक हरा भरा ताज़ा ताज़ा खेत मिल जाएगा लेकिन वो गधा डिसाइड ही नहीं कर पा रहा था की आखिर खाऊ तो क्या खाऊ चना खाऊ या मटर खाऊ और आखिर में वो गधा वही भूख से मर जाता है और वो ये समझ ही नहीं सका की क्या खाऊ कोन से खेत की तरफ जाऊ }}और अंत में अमित के दोस्त ने अमित की और और देख ते हुए कहा की देख दोस्त तू भी इस गधे की तरह समज़दार टैलेंटेड और जीनियस है और जिस तरह से वो गधा वही खड़ा खड़ा मर गया वसे ही तू ये सोचते सोचते अपने पूरी जिंदगी बर्बाद कर देगा |
उनके दोस्त ने कहा की देख अमित आज दुनिया में जितने भी लोग कामयाब है चाहे तू किसी भी सेक्टर की बात करले किसी भी फील्ड की बात करले वो भी कभी अपने जिंदगी में एक ऐसी जगहा पर खड़े थे जहा उन्हें भी दो चीजों में से एक को फाइनल करना था और वो आज SUCESSFULL है उसका कारण ये नहीं है की उन्होंने उस समय एक सही डिसीजन लिया था बल्कि वो आज केवल और केवल इसलिए कामयाब है की उन्होंने उस समय जो डिसीजन लिया था उसको आज साबित करके रख दिया|
                                                       बस फिर क्या था अमित ने कहा की तूने तो आज आँखें खोल दी मेरी और उसी दिन अमित ने ये डिसाइड कर लिया की उसी अभी सिर्फ उसी रस्ते पर चलना है जो उनका दिल कहता है और उस दिन तारीख थी 17 FEB 2017 और उन्होंने अपना एक फेसबुक पेज बनाया और उसी दिन उन्होंने डिसाइड किया की अभी वो पहले की तरह (Dubbing)डबिंग वीडियो नहीं बनाएँगे बल्कि अभी वो (funny)कॉमेडी वीडियो बनाएँगे वो शुरू से ही ही भुवन बाम(BB KI VINES) के फॉलोवर थे और उन्हें काफी पसंद भी करते थे लेकिन उनके मन में कुछ अलग करने का था इसलिए उन्होंने अपने Funny डायलॉग्स को अपने वीडियोस में डालना शुरू किया फिर अमित दिन रात एक करके वीडियोस बनाने लगे वो अपने मोबाइल फ़ोन से ही वीडियोस को शूट करते थे अपने मोबाइल फ़ोन से खुद ही वो अपनी वीडियोस को एडिट करते थे और अपने फेसबुक पेज पर Publish पब्लिश किया करते थे उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल वर्ष 2012 में ही बना लिया था पर वो उसपे Active एक्टिव नहीं थे लेकिन अब उन्होंने डिसाइड किया की अब वो अपने वीडियोस को फेसबुक पेज पर भी डालेंगे और साथ ही अपने यूट्यूब चैनल पर भी |
धीरे धीरे समय बीतता कमाल बीतता गया वो अपने फेसबुक पेज और चैनल दोनों पर वीडियोस डालते रहे शुरू के दिनों में तो उन्हें कोई नहीं देखता था लेकिन धीरे धीरे लोग उन्हें पसंद करने लगे कुछ लोग उनको पसंद नहीं भी करते थे और नफरत करते थे लेकिन अमित ने कहा की इन्हे अपने काम से खुस करना है इन्हे अपने काम से चुप करना है ना की लड़कर अमित की वीडियोस की शुरुआत से ही यही खासियत रही है की उनकी वीडियोस को पूरा परिवार देख सकता है वो अपनी वीडियोस में कभी भी गाली गलोच का प्रयोग नहीं करते वो अपनी वीडियोस में कोई भी गन्दी चीज यूज़ नहीं करते | अभी अमित को वीडियोस डालते डालते बहुत दिन बित गए थे लेकिन उनको कुछ खास ज्यादा लोग देख नहीं रहे थे अमित को अभी भी घर वाले ये कहते थे की छोड़ दे ये सब और अपनी नौकरी पकड़ ले और वकील बन जा लेकिन अब अमित का कहना था की नही अभी अगर कुए में कूद गए है तो कूद गए है लेकिन वापस नहीं होना क्योकि लोग कहेंगे की एक आया था अमित भाड़ाना पागलो की तरह वीडियोस बनता था और पता नहीं कहा चला गया  शुरू में लोग ये भी बोलते थे की तुम एक गवार हो गुज्जर हो , तुम कपडे कैसे पहनते हो तुम ये सुब नहीं कर सकते हो तुम काले हो लेकिन अमित ने भी ये ठान लिया था की अभी मुझे पीछे मुड़कर नहीं देखना है जिस रस्ते पर चल दिया तो चल दिया अब जो होगा देखा जाएगा
और सबसे बड़ा मोड़ उनकी जिंदगी में तब आया जब उन्होंने एक कैमरा ख़रीदा और अपनी वीडियोस में Riya Mavi  को मिला लिया और फिर दो से तीन महीने के अंदर कमाल हो गया और उनका यूट्यूब चैनल बुलंदियों तक पहुंच गया उनके फेसबुक पेज पर लगभग 20 लाख लाइक्स और फॉलोवर पुरे हो गए है और उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 10 लाख सब्सक्राइबर पुरे हो गये है दोस्तों ये ही कहानी थी उस यूट्यूब स्टार अमित भड़ाना की जो पुरे भारत के दिलो में बस्ता है

Comments

Popular posts from this blog

Amit Bhadana new videos watch online and download free